गायत्री पीठ साधना आश्रम बोरखेड़ा में गुरु पूर्णिमा पर 9 कुंडगायत्री यज्ञ व सड़क सम्मेलन शनिवार और रविवार को आयोजित किया जा रहा है।प्रधान संचालक यज्ञदत्त हाड़ा ने बताया कि शनिवार को शाम 7 बजेआरती, भजन संध्या, विद्वानों के प्रवचन होंगे। रविवार सुबह 6 बजे मंगल आरती, देव पूजन सुबह 9 से10.30 बजे गायत्री महायज्ञ पश्चात गुरु पूजन पूर्णाहुति विद्वान व संतों के प्रवचन होंगे। युवाचार्य युधिष्ठिर सिंह ने बताया कि आयोजन में मानव निर्माण योजना ईश्वर भक्तिद्वारा नशा हिंसा अस्पृश्यता मुक्तसमाज एवं पोद्दार रोपण अभियान टिकट के लिए भी साधकों कोप्रेरित किया जाएगा।शीतला माता मंदिर में कलसे भागवत कथा शुरू: शीतलामाता प्रबंध कमेटी सचिव उमेशकालरा ने बताया कि गुरु पूर्णिमापर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज के सानिध्य में सुबह 7.30 बजे सेधार्मिक आयोजन होंगे। सोमवार सुबह 11 बजे कलश यात्रा, दोपहर1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन होगा।

By

Leave a Reply