50f059b2 e3fb 4eee 84db da0138dbb52c1720854620608 1720860297 UoqcTz

बिसलाई में करीब एक महीने पहले अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई बजरी की 10 ट्रॉलियों का अब तक कोई मालिक सामने नहीं आया है। ऐसे में अब जब्तशुदा ट्रॉलियों को सरकारी संपत्ति घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है। खान विभाग सहायक खनिज अभियंता भंवरलाल लबाना ने बताया- जिले के बिसलाई में पार्वती नदी में अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई की थी। इस दौरान अवैध बजरी लेकर जा रहे ट्रैक्टर ड्राइवर आनन-फानन में बजरी से भरी ट्रॉलियों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। इस दौरान पुलिस ने अवैध बजरी से भरी 10 ट्रॉलियां जब्त करने की कार्रवाई की थी। जिन पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है, जिससे ट्रॉलियों के मालिक का नाम व पता ज्ञात नहीं हो सका। इन ट्रॉलियों को जब्त कर निकटतम पुलिस चौकी रामगढ़ के सुपुर्द किया था। सभी दस ट्रॉलियों के संबंध में किसी व्यक्ति ने अब तक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं। ऐसे में अब इन्हें सरकारी संपत्ति करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जनसूचना जारी की गई है। सूचना प्रकाशित होने की तिथि से 15 दिवस के भीतर उपस्थित होकर ट्रॉली मालिक की ओर से नियमानुसार मालिकाना हक संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने ओर पैनल्टी राशि जमा कराकर ट्रॉलियों को छुड़वा सकते हैं।

By

Leave a Reply