91231ec6 e0bc 46f7 966c 5e5e64f26cc91741769470138 1741771334 V4PS8q

हनुमानगढ़ में बजरंग दल ने ईसाई मिशनरी द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम का विरोध किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला कलेक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपकर 17 मार्च को सुरेशिया में होने वाले कार्यक्रम की अनुमति रोकने की मांग की है। बजरंग दल के पदाधिकारियों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी कार्यक्रमों के माध्यम से धर्म परिवर्तन करा रही है। उनका कहना है कि भोले-भाले लोगों को बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण का जाल बिछाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का प्रचार यह कहकर किया जा रहा है कि एक टीचर को कैंसर से मुक्ति मिल गई। बजरंग दल का कहना है कि यह भ्रामक प्रचार है। इसका मकसद लोगों को कार्यक्रम में खींचना और फिर धर्मांतरण करवाना है। बजरंग दल ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी धर्म से नफरत नहीं है। वे सिर्फ बहला-फुसलाकर किए जाने वाले धर्मांतरण का विरोध करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन कार्यक्रम की अनुमति देता है, तो वे अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे। इसकी जिम्मेदारी ईसाई समाज और प्रशासन की होगी।

By

Leave a Reply