ezgif 2f9ae998c633b0 1750565564 iJcWav

सीकर के उद्योग नगर इलाके में दिनदहाड़े ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक चोरी का मामला सामने आया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने अपनी बाइक सुबह ऑफिस के बाहर खड़ी की। 14 मिनट बाद ही चोर बाइक को चुरा कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में चोर रिकॉर्ड हुआ है। फिलहाल अब पुलिस चोर की तलाश कर रही है। तारपुरा गांव के निवासी जितेंद्र सिंह तारपुरा के अनुसार वह सीकर में जयपुर रोड पर अडानी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। 20 जून को वह सुबह ऑफिस आए। उन्होंने अपनी बाइक सुबह 9:48 पर ऑफिस के बाहर खड़ी कर दी और अंदर जाकर काम करने लगे। दोपहर 12 बजे जब बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। इसके बाद जितेंद्र ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की तो उसमें चोर बाइक की चोरी करते हुए नजर आ रहा है। चोर अपनी जेब से चाबी निकलता है और कुछ ही देर में बाइक को वहां से चोरी करके चला जाता है। जितेंद्र के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में जब उन्होंने देखा तो पता चला कि चोर सुबह 10:02 पर बाइक को चोरी करता है। इससे 14 मिनट पहले 9:48 मिनट पर ही जितेंद्र ने अपनी बाइक को वहां खड़ा किया था। जितेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद शर्मा कर रहे हैं।

Leave a Reply