राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों में ग्रामीणों को राहत मिल रही है। बयाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत तरसूमा में सोमवार को आयोजित विशेष शिविर के दौरान एक सराहनीय पहल देखने को मिली। शिविर में गांव तुरतीपुरा निवासी समय सिंह गुर्जर एवं सुआ देवी पत्नी अमरसिंह गुर्जर ने शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार वैशाली धाकड़ के समक्ष अपनी खातेदारी जमीन के आपसी सहमति से विभाजन की मांग का आवेदन दिया। नायब तहसीलदार के निर्देश पर शिविर में मौजूद राजस्व टीम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए हल्का पटवारी और भू-अभिलेख निरीक्षक की मदद से तुरंत भूमि विभाजन का प्रस्ताव तैयार किया और मौके पर ही विधिवत रूप से विभाजन की प्रक्रिया संपन्न कर दी। जबकि जमीन के इस विभाजन के लिए खातेदार काफी समय से भटक रहे थे। इस त्वरित कार्रवाई से लाभार्थियों ने संतोष जताते हुए शिविर व्यवस्था की सराहना की।