9fb15844 51e9 4f3d b2df 8669ec93c41c1751348444017 1751355151 GhSyZW

हनुमानगढ़ जंक्शन के सेक्टर 12 में एक किराए के मकान से चोरों ने 40 तोला सोने-चांदी के जेवरात और 25 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। मकान के किराएदार सीताराम कुम्हार 25 जून को सुबह 4 बजे अपने परिवार के साथ श्रीगंगानगर के रावला में स्थित पैतृक गांव गए थे। चोरी का पता 29 जून को चला, जब ऊपरी मंजिल के किराएदार अशोक सिंह ने सीताराम को फोन कर मकान के टूटे ताले की जानकारी दी। सीताराम सोमवार को मकान पहुंचे। उन्होंने देखा कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। चोर सोने की दो अंगूठी, दो चेन, चांदी की दो जोड़ी पायजेब, एक चेन और दो अंगूठी के साथ नकदी ले गए। जंक्शन पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एएसआई कालूराम मामले की जांच कर रहे हैं। सीताराम चंद्रपाल मीणा के मकान में किराएदार हैं। वे वार्ड 14, मकान नंबर 106, सेक्टर 12 में रहते हैं। उन्होंने चोरी के संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी है।

Leave a Reply

You missed