धौलपुर की मनियां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मालवाहक ट्रक से डीजल और टायर चोरी के मामले में वांछित टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण और वृत्ताधिकारी राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी रामनरेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत (29) पुत्र राजेन्द्रसिंह, निवासी जलालपुर थाना मनियां तौर पर हुई है। आरोपी ने 12 अप्रैल 2025 की रात को वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामला नंबर 140/2025 धारा 303(2), 317 बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया है। चोरी हुए माल की बरामदगी के लिए आरोपी से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामनरेश मीना, हैड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल वीरसिंह और कॉन्स्टेबल विजय सिंह की टीम शामिल थी।