e697331c f841 4f05 85c3 c6c983e96978 1744279028 Qg8jHw

भीलवाड़ा के निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी की भाजपा की सदस्यता के सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि कोई भी विधायक अपने कार्यकाल तक निर्दलीय ही रहता है। वे (अशोक कोठारी) मन से हमारे साथ हैं लेकिन कार्यकाल तक हमारी पार्टी के सदस्य नहीं बन सकते। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज गुरुवार को त्रिवेणी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व अल्प प्रवास पर भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे थे। पार्टी अपनी नीति और संविधान से चलती है यहां मीडिया से बातचीत के दौरान मदन राठौड़ बोले- पार्टी अपनी रीति-नीति और संविधान से चलती है। पार्टी अपनी व्यवस्था से चलती है। पार्टी का अनुशासन सर्वोपरि है। हम सभी उसके हिसाब से चलते हैं। यह हमने स्पष्ट कहा है कि हम हमारी व्यवस्था से चलेंगे, पार्टी के संविधान से चलेंगे, पार्टी की व्यवस्था से चलेंगे। निर्देश की पालना होगी और हमारे कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। निकाय चुनाव को लेकर राठौड़ ने कहा- हम सभी चुनाव जीतेंगे। भीलवाड़ा में तो हमने साबित कर दिया है। सभी विधायक भाजपा के हैं। आने वाले पंचायती राज एवं निकाय चुनावों में भी भाजपा का वर्चस्व बना रहेगा। कांग्रेस को पैर जमाने का मौका भी नहीं देना है। कांग्रेस का खाता नहीं खुलने दिया राठौड़ ने भाजपा जिला संगठन को बधाई देते हुए कहा- विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जिले में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलने दिया, यह बड़ी बात है। संगठन पर्व के दौरान जिले में जिन्हें सदस्य बनाया गया वे सब किस प्रकार सक्रिय बने रहें, इस दिशा में प्रयास करें। उन्होंने जिले भर में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन करने का आह्वान किया। इन आयोजनों से पार्टी की रीति नीति, विचारधारा सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की बात कही। तलवार भेंट कर स्वागत इससे पूर्व राठौड़ के भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं सांसद दामोदर अग्रवाल, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के सान्निध्य में साफा पहनाकर एवं तलवार भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनकी रही मौजूदगी आयोजन में बाबूलाल आचार्य, प्रहलाद त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह मोटरास, अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, अविनाश जीनगर, गोपाल तेली, भगवत सिंह राठौड़, कुलदीप शर्मा, ललित अग्रवाल, महावीर समदानी, मनीष पालीवाल, घनश्याम सिंघीवाल, प्रेम विश्नोई, ऋतुशेखर शर्मा, पंकज प्रजापत, ललित व्यास, राजेश सेन, प्रतिभा माली, ज्योति आशीर्वाद, शिवांगी कानावत, रेखा परिहार, इंदु टांक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply