GurukripaGurukripa

प्राइवेट नौकरी: Gurukripa Career Institute ने FTP के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली, फ्रेशर्स के लिए मौका, वॉक इन इंटरव्यू

Gurukripa Career Institute has released vacancy for FTP post, opportunity for freshers also, walk in interview

NEET (UG) and IIT-JEE एग्जाम प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट, Gurukripa Career Institute ने FTP के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
  • Apply Now: career.gurukripa.ac.in

एक्सपीरियंस :

  • फेशर्स भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक, Adda247, Allen, Unacademy में FTP की सलाना सैलरी 2.5 लाख रुपए से 5.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन सीकर है।

वॉक इन इंटरव्यू :

  • भौतिकी (Physics) के लिए साक्षात्कार (Interview) 18 जुलाई 2024 को है।

3

  • रसायन विज्ञान (Chemistry) के लिए साक्षात्कार (Interview) 19 जुलाई 2024 को है।

2

  • गणित, वनस्पति विज्ञान और प्राणि विज्ञान (Maths, Botany & Zoology) के लिए साक्षात्कार (Interview) 20 जुलाई 2024 को है।

1

कंपनी के बारे में :

  • गुरुकृपा कैरियर इंस्टीट्यूट, सीकर शहर में 2007 में प्रदीप बुडानिया या राजेश कुल्हारी द्वारा 2007 में NEET UG या IIT-JEE के छात्रों को तैयारी करवाने के लिए खोला गया था। बुडानिया सर का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उनके ही क्षेत्र में श्रेष्ठ शिक्षा देना, विशेष लड़कियों को। अभी तक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 8000+ छात्र और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 9500+ छात्र मेडिकल कॉलेजों में पढ़ते हैं। सीकर का शीर्ष NEET और IIT-JEE संस्थान गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट है। गुरुकृपा सीकर के अलावा अलवर या जयपुर में भी है।

Leave a Reply