IND vs NZIND vs NZ

IND vs NZ Semifinal Live Updates: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

भारत की पारी का हाल

बता दें कि विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) के धुआंधार शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने बुधवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रन का लक्ष्‍य रखा है। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए।

भारत की शानदार शुरुआत

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (47) और शुभमन गिल (80*) ने पहले बल्‍लेबाजी करने के फैसले को पूरी तरह सही ठहराया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में चार चौके और इतने ही छक्‍के की मदद से 47 रन बनाए। उन्‍होंने इस दौरान क्रिस गेल (49 छक्‍के) का रिकॉर्ड तोड़ा और वर्ल्‍ड कप इतिहास में 50 छक्‍के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने।

टिम साउथी ने रोहित शर्मा को लांग ऑफ पर कप्‍तान विलियमसन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद विराट कोहली (117) ने गिल के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। तभी शुभमन गिल गर्मी से बेहद परेशान दिखे और रिटायर्ड होकर पवेलियन लौट गए। उन्‍होंने तब 65 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 79 रन बनाए थे।

कोहली का रिकॉर्ड शतक

यहां से विराट कोहली को श्रेयस अय्यर (105) का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की। इस बीच विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक जमाया और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त किया। विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। श्रेयस अय्यर ने दूसरे छोर से आक्रामक बल्‍लेबाजी की और कोहली को अपने हिसाब से खेलने की आजादी दी।

अय्यर ने जड़ा शतक

विराट कोहली को साउथी ने लेग साइड में कॉनवे के हाथों कैच आउट कराकर किंग की पारी का अंत किया। कोहली ने 113 गेंदों में 9 चौके और दो छक्‍के की मदद से 117 रन बनाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और वर्ल्‍ड कप में लगातार दूसरा शतक जमाया। बोल्‍ट ने लांग ऑन पर अय्यर को मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया। अय्यर ने 70 गेंदों में 4 चौके और आठ छक्‍के की मदद से 105 रन बनाए।

राहुल ने फिनिश की पारी

केएल राहुल ने मैच फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्‍होंने 20 गेंदों में 5 चौके और दो छक्‍के की मदद से 39 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव (1) कुछ खास नहीं कर सके और साउथी की गेंद पर मिडविकेट में ग्‍लेन फिलिप्‍स को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। तब शुभमन गिल लौटे और एक रन अपने खाते में जोड़े। न्‍यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्‍ट को एक विकेट मिला।

IND vs NZ Playing 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्‍तान), डैर‍िल मिचेल, टॉम लैथम, ग्‍लेन फिलिप्‍स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लोकी फर्ग्‍यूसन और ट्रेंट बोल्‍ट।

“रोमांचक समाचार! Raj Daily News अब व्हाट्सएप चैनल पर है 🚀 लिंक पर क्लिक करके फ्री में आज ही सदस्यता लें और नवीनतम वित्तीय जानकारी से अपडेट रहें!” यहाँ क्लिक करें!

Leave a Reply