इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स न सिर्फ मैदान में बल्कि, सामाजिक सरोकार में भी अपनी भूमिका निभाने की तैयारी कर रही है। इस सीजन का मोस्ट इंपॉर्टेंट पिंक प्रॉमिस मैच 1 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा। इस मैच की हर टिकट से 100 रुपए महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के लिए दान किए जाएंगे। टिकटों की बिक्री 5 अप्रैल से बुक माई शो और राजस्थान रॉयल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। इस अनोखे मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ऑफिशियल ब्ल्यू ड्रेस (जर्सी) नहीं बल्कि, पिंक ड्रेस (जर्सी) पहन मैदान पर उतरेगी। इस मैच में पिंक प्रॉमिस पहल के तहत रॉयल्स की टीम न केवल महिलाओं के उत्थान में योगदान देगी। बल्कि, मैच में हर छक्के पर सांभर क्षेत्र के छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की भी योजना है। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मैच में टिकट बुकिंग के लिए 5 अप्रैल को सुपर रॉयल एलीट मेंबर्स सुबह 10 बजे, प्रो मेंबर्स को दोपहर 1 बजे, रजिस्टर्ड यूजर्स को शाम 4 बजे और आम दर्शकों को शाम 6 बजे से मौका मिलेगा। इसके साथ ही 16 मई को रॉयल्स का पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी घरेलू मुकाबला भी जयपुर में होगा। जो टीम की प्लेऑफ की संभावनाओं के लिहाज से बेहद अहम रहेगा। इस मैच के लिए भी प्री बुकिंग शुरू की जाएगी।

By

Leave a Reply