1001166010 1750073667 KQ2rQN

श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ के गांव बांडा कॉलोनी में बांडा चौकी पुलिस द्वारा एसएफआई जिला अध्यक्ष सुदेश बिश्नोई से मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के आरोपों के विरोध में आज एसएफआई कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन जिलेभर में आंदोलन करेगा। एसएफआई के अनूपगढ़ जिला अध्यक्ष सुदेश बिश्नोई (24) पुत्र निहालचंद निवासी गांव 17 टीके, वर्तमान में अनूपगढ़ अस्पताल में भर्ती हैं। सुदेश बिश्नोई ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे बांडा कॉलोनी के पास उनकी गाड़ी का टायर फटने से वाहन पलट गया। हादसे में उनके साथ मौजूद साथी माधव घायल हो गया। इसी दौरान बांडा कॉलोनी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को तो एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया गया, लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर अनूपगढ़ थाने ले जाकर एएसआई कालूराम मीणा और कांस्टेबल श्रवण ने पीटा और गालियां दीं। बिश्नोई ने बताया कि वह संगठन के माध्यम से क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चला रहे थे, जिससे चौकी प्रभारी उन्हें पहले से ही निशाना बना रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज कर रविवार को दोपहर जमानत दी। जमानत के बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस बोली- लड़ाई-झगड़े के मामले में शांति भंग में गिरफ्तार किया था
इधर, बांडा कॉलोनी चौकी प्रभारी एएसआई कालूराम मीणा ने इन आरोपों को नकारते हुए बताया कि सुदेश को 14 जून की रात लड़ाई-झगड़े के मामले में शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया गया था। पेशी से पहले मेडिकल जांच भी करवाई गई थी जिसमें किसी प्रकार की चोट या मारपीट के निशान नहीं मिले। उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी में मारपीट का आरोप पूरी तरह निराधार है। आज सुदेश बिश्नोई से मिलने विजयनगर पंचायत समिति सदस्य पृथ्वीराज बुडानिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूरे जिले से एसएफआई कार्यकर्ता श्रीगंगानगर पहुंचे और एसपी कार्यालय का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

You missed