करौली के आयुर्वेद विभाग में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन फिक्सेशन में 73.14 लाख रुपए के गबन के आरोपी निलंबित कनिष्ठ सहायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुकेश कुमार शर्मा (48) करौली बस स्टैंड से पकड़ा गया। इससे पहले इसी मामले में सह-आरोपी सुरेशचंद मीना को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग के फिक्सेशन में हेराफेरी की। इन्होंने फर्जी बिल बनाकर राशि को अपने और परिचितों के खातों में ट्रांसफर करवा लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब सेवानिवृत्त कर्मचारियों बाबूलाल बैरवा, राजेन्द्र शर्मा और महेश गुप्ता को आयकर विभाग से नोटिस मिला। इसके बाद उन्होंने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। बैंक खातों की जांच में पता चला कि फर्जी भुगतान सीधे आरोपियों और उनके परिचितों के खातों में किया गया था। पूछताछ में मुकेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका और राशि की बरामदगी की जांच कर रही है।